हर एक मानस में परम् प्रभाव जगा सकें,
अपना निपुण दक्ष मार्गदर्शक ऐसा चुनें
जो अपने कर्त्तव्यों को पूर्णत से निभा सके !
जो आपके मौलिक अधिकार को दिला सकें !
पीड़ितों के बहते आंसुओं को रोक सके,
अति संतप्त हृदयों में भी प्रमोद ला सके,
अपना निपुण दक्ष मार्गदर्शक ऐसा चुने
जो संकट में उम्मीद की किरण दिखा सके !
गरीबी के हरेक प्रपंचों को भगा सके!
हिंसा द्वेष की तेज अग्नि भी पनप न सकें,
मंगलमय विकास की गति सहज ही बढ़ सके,
अपना निपुण दक्ष मार्गदर्शक ऐसा चुनें
जो सेवा में प्रीति ,प्रसन्नता लूटा सकें!
दुर्बोध विषय को सुगमता से समझा सकें!
✍️ज्योति नव्या श्री
रामगढ़ , झारखंड