जम्मू-कश्मीर मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

JKPSC MO Admit Card: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Allopathic) भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र उमम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था और इसमें शामिल होने वाले हैं, वह अपना आवेदन जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं अपने प्रवेश पत्र को प्राप्त करने के लिए आपको कौन सी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

JKPSC MO Admit Card: इस तारीख को होगी परीक्षा

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 मई, 2022 को करने जा रहा है। परीक्षा राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में एक ही पाली में सुबह 9.30 से लेकर 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इनका पालन करें। उम्मीदवार अपने साथ एक वैद्य पहचान पत्र भी लेकर आएं।

 JKPSC MO Admit Card: इतने पदों पर होगी भर्तियां

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल ऑफिसर (Allopathic) भर्ती के माध्यम से कुल 708 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इनका पालन करना न भूलें। 

JKPSC MO Admit Card: कैसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।

अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।