जैव मंजिल की राह
जो सत्य सार्थक हो
केवल उसे ही चाह
ख्वाहिशें हैं आपके
दिल की एक भाव
यदि हो जाएं गलत
तो बनेगा अनेक घाव
ख्वाहिशें हैं आपके
मन की एक इच्छा
ना हो कभी गलत
करो उसकी समीक्षा
ख्वाहिशें हैं आपके
मन की एक विचार
जैसा होगा सोच
वैसा होगा व्यवहार
सर्वाधिकार सुरक्षित
अभियंता प्रिंस कुमार
सोनदीपी, बेगूसराय ( बिहार)
--8051827662