अपनी वाइफ को बाहों में लिए रोमांटिक मूड में नजर आए राजकुमार राव, पत्रलेखा ने शेयर की अनसीन फोटो

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अक्सर अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालाकिं एक्टर इस बार अपनी एक फोटो लेकर सुर्खियों में आ गए है। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर में राजकुमार अपनी वाइफ पत्रलेखा पर जमकर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। फोटो में राजकुमार और पत्रलेखा की रोमाटिंक केमिस्ट्री को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

इस फोटो को पत्रलेखा ने हार्ट इमोजी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटो में एक्टर राजकुमार राव शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी वाइफ पत्रलेखा ब्लू जैकेट में दिख रही हैं। फोटो में दोनों एक-दूजे को अपनी बांहों में पकड़े हुए एक-दूसरे को देख कर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोमांटिक फोटो में दोनों वाकई बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस अनसीन फोटो को पत्रलेखा ने बस एक रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ साझा की है। अपनी वाइफ के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को लाइक करने के साथ राजकुमार ने कॉमेंट भी किया उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में “हम” लिखा।

 इसके साथ उन्होंने दो दिल वाले इमोजी भी शेयर किए। स्टार कपल की इस तस्वीर पर कई सेलेब्स ने भी कॉमेंट कर दोनों की बॉन्डिंग पर अपना प्यार लुटाया है।  भूमि पेडनेकर और फराह खान ने अपने कॉमेंट सेक्शन में राजकुमार-पत्रलेखा को क्यूट कपल बताया है। 

इनके अलावा एक्टर अपारशक्ति खुराना, जितेश पिल्लै, जहीर इकबाल ने भी कॉमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म रूही के बाद ये दोनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही एक बार फिर से स्क्रीन-स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा हाल ही में राजकुमार को ‘श्रीकांत बोला’ की बायोपिक के लिए भी साइन किया गया है। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे श्रीकांत बोला एक ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।