ज्योती वहां जो जन्मी है ,
करुणा की मूरत है वह देवी,
दिल में उनके बड़ी नरमी हैl
रामगढ़ और झारखंड काl
वो किस्मत बदल के रख देगी ,
अपने हुनर से वह लोगों की ,
फितरत बदल के रख देगीl
मातृशक्ति है वह,
देवी का अवतार है,
इंसानियत मानवता से,
उसको बड़ा प्यार है l
बिना लड़े वह,
हर मुसीबत पर भारी है,
उनकी गरिमा भारी है ,
उनकी सोच न्यारी हैl
ज्योति नव्या श्री एक,
जलती मशाल है,
रामगढ़ में उनके हुनर,
से होने वाला कमाल है l
✍️अशोक पाल
मोबाइल नंबर 73833 85320
रामनगर उत्तर प्रदेश भदोही