और इसी के साथ यह भी बताया जाता है कि गुड्डू की पत्नी करीब पांच- छह वर्ष पहले छोड़कर चली गई थी। और इसके बाद गुड्डू अपने बच्चों के साथ रहता था। तथा पुलिस के मुताबिक पत्नी के किसी और के साथ चली जाने के बाद से गुड्डू अवसाद में रहता था। तथा गुड्डू के बच्चों की शादी भी हो चुकी है। ऐसे में पत्नी के दूसरी जगह चली जाने के बाद से गुड्डू लगातार अवसाद में रह रहा था।
बताया जाता है कि गुड्डू अक्सर गुम-शुम रहता था। और गांव में किसी से ज्यादा मेल मिलाप भी नहीं रखता था। लोक लाज के भय से गुड्डू काफी परेशान रहता था। तथा उपरोक्त मामले की सूचना पर थाना सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।