सहवाग ने कहा कि अब मुंबई की टीम को अगले सीजन की तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए और इसी वजह से उन्हें सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहिए। सहवाग ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का यही सही मौका है। वो नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं जिससे कि उन्हें पता चले कि किस खिलाड़ी को रिटेन किया जाए और किसे रिलीज करना चाहिए। जब टीम में कोई बड़ा नाम नहीं होता है तो नए खिलाड़ी भी हीरो बन जाते हैं। कई बार चीजें आपको मुताबिक नहीं होती है तो ज्यादा से ज्यादा आप एक मैच हारेंगे।
आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 8 मैचों में हार मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ ही जीत मिली थी। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो वो भी जरा निराश करने वाला ही रहा है और उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 5 सफलता अर्जित की है और पिछले 5 मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले हैं।