चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने आईआईए केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति (सीईसी) के सदस्यों के रूप में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा जी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी जी को निर्वाचित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों, चैप्टर टीम, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के कठिन परिश्रम से ही इस वर्ष 2022-23 के लिए आईआईए सहारनपुर चैप्टर को फिर से सीईसी की दूसरी सीट प्राप्त हुई हैं। यह सहारनपुर चौप्टर के लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि इससे पूर्व के वर्षों में सहारनपुर चैप्टर का केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति में एक ही सदस्य शामिल हुआ करता था लेकिन इस वर्ष आप सभी के सहयोग से 2 सीईसी सदस्य चुने गए हैं।
नवनिर्वाचित केंद्रीय कार्यकारिणी सीमित के सदस्य रामजी सुनेजा एवं प्रमोद मिगलानी ने सर्वप्रथम चौप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अगर आज सीईसी की दूसरी सीट सहारनपुर चौप्टर को जो मिली है वह सहारनपुर चौप्टर टीम के कठिन परिश्रम एवं कुशल कार्यशैली की बदौलत से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सहारनपुर चौप्टर कानपुर के बाद सदस्य संख्या में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है इससे आईआईए का महत्व पूरे प्रदेश में बढ़ा है। 36 वर्षों में सहारनपुर चौप्टर की संख्या इतनी अधिक होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है उसके लिए चौप्टर चेयरमैन व उनकी टीम बधाई की पात्र है। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग हित व सदस्यों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।