एवोकैडो
आप बच्चे की डाइट में एवोकैडो जरुर शामिल कर सकते हैं। इसमें विटामिन-ई और विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा एवोकैडो को पैंटोथिनिक एसिड का भी बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है जो आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवशअयक होता है। आप बच्चे को एवोकैडो सलाद के रुप में भी खिला सकते हैं।
केला
यदि आपका बच्चा दुबला पतला है तो आप उसे केला भी खिला सकते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप बच्चे को केले का शेक भी बनाकर दे सकते हैं। बच्चा खुश होकर पी लेगा।
दालें
आप बच्चों को दालों का सेवन भी जरुर करवाएं। इसमें कैल्शियम, विटामिन्स, मैग्निशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। दालों का फाइबर का भी बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसका सेवन करने से बच्चे का स्वास्थ्य एकदम तंदरुस्त रहता है और वजन बढ़ाने में भी दालें बहुत ही फायदेमंद होती हैं।
देसी घी
आप बच्चों को देसी घी का सेवन भी जरुर करवाएं। रोटी या फिर दाल सब्जी में आप उसे देसी घी डालकर दे सकते हैं। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और पोटैशिम की भी बहुत ही अधिक मात्रा पाई जाती है। बच्चे का वजन बढ़ाने में देसी घी बहुत ही मददगार होता है। आप बच्चे की डाइट में देसी घी शामिल कर सकते हैं।
अंडे
आप बच्चे को अंडे खिला सकते हैं। इसमें सैचुरेटेड फैट्स, कार्बोडाइड्रेट्स, प्रोटीन बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है। बच्चे के शारीरिक विकास के लिए अंडा बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। आप बच्चे को अंडे की अलग-अलग रेसिपीज बनाकर दे सकती हैं। इससे उन्हें अंडे खानी के आदत भी हो जाएगी।