बताया जा रहा है कि यहां कुछ मजदूर लकड़ी काटने का काम करते हैं और सभी लकड़ी काटने ही गए हुए थे। इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिस कारण सभी मजदूर ट्राली के नीचे बैठ गए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां बैठे आठों मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
आकाशीय बिजली से झुलस कर 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार हसनपुर सीएचसी पहुंचे। उन्होंने इस घटना में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की। इसके साथ मृतक के परिजनों को 4 रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।