मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुम्बर ने 6 माह तक आप लोग अपने बच्चों को केवल स्तनपान कराएं कोई शहद, घुट्टी या पानी ना दें। अगर ऐसा किया जाएगा तो बच्चे को किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होगा। और बच्चा कुपोषित नहीं होगा। मां बीमार है तो भी अपने बच्चे को दूध पिला सकती है। विषम परिस्थितियों में दूध निकाल कर के भी चम्मच के माध्यम से भी बच्चे को पिलाया सकता है। किसी प्रकार की बॉटल या पैक दूध बच्चों को कभी न पिलाया जाए। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है।
इस विषय पर आधारित गोष्ठी में सीडीपीओ शहर श्रीमती सुनीता चौधरी सीडीपीओ पुवारका मिथलेश शर्मा मुख्य सेविका ललिता शर्मा, अलका धर बीजा देवी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में, माननीय विधायक जी द्वारा 5 महिलाओं की श्रीमती सोनी देवी श्रीमती अंजलि श्रीमती पत्रलेखा रानी तथा हेमा का गोद भराई और 4 बच्चों वेदांत, आकृति, गरिमा ,वर्षा का अन्नप्रासन भी कराया गया। इसके साथ ही सभी वर्ग के 15 लाभार्थियों को पुष्टाहार भी वितरित किया गया। विधायक द्वारा जनमानस को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि अब हमारे आंगनवाड़ी केंद्र प्ले स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है तथा सभी गरीब बच्चों को उसमें लाभ मिलेगा।
जो बच्चे बड़े-बड़े स्कूलों में नहीं जा पाते हैं वह आंगनवाड़ी केंद्रों में आकर पढ़ाई कर रहे हैं और आकर्षण आंगनवाड़ी केंद्र का जब से भाजपा की सरकार आई है बढा है। आदरणीय विधायक द्वारा जनमानस को संबोधित करते हुए कहा गया बाल विकास की योजनाओं का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचाया जाए। और प्रत्येक लाभार्थी को इसका लाभ इमानदारी से मिले यही बाल विकास से हमारी अपेक्षा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा मंच का संचालन किया गया।