इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। नत्थू सिंह ने बताया कि वह अलीगढ़ आया था और रामघाट रोड स्थित एचडीएफसी के एटीएम से रुपए निकाल रहा था। इसी दौरान बिजली चली गई और मशीन बीच में ही रुक गई। इस कारण उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया।
एटीएम फंसने की शिकायत लेकर वह बैंक में गया और बैंक अधिकारियों को इसकी शिकायत की। इसके बाद उसका एटीएम वापस निकाला गया और वह अपने घर आ गया। इसी दौरान किसी ने उसका एटीएम बदल लिया था और इसके बाद उसमें से 48,020 रुपए पार कर दिए।
इसके बाद पीड़ित ने क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगढ़ जिले में ऑनलाइन ठगी और एटीएम से रुपए निकालकर फर्जीवाड़ा करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिर्फ मई के बीते 16 दिनों में जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े के दर्ज हुए हैं। इसमें पुलिस लगातार मामलों की जांच कर रही है।