दरअसल आश्रम 3 के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि बाबा निराला का दरबार खुल गया है और आस्था के नाम पर एक बार भी पाखंड का चोला ओढ़े वो नजर आएंगे। वही गरीबों वाले बाबा के जयकारे के साथ ट्रेलर की शुरुआत हो रही हैं। वहीं बॉबी देओल अपने डायलॉग के साथ ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो जो चाहें उन्हें मिले। ट्रेलर में ईशा गुप्ता की भी झलक देखने को मिल रही है जो अपने हुस्न से बॉबी देओल को रिझाती नजर आ रही हैं। वही ट्रेलर देखने के बाद ये साफ हो गया हैं हैं की आश्रम के इस सीजन में भक्ति के साथ राजनीति भी देखने को मिलेगी।
जहां एक तरफ बाबा के जयकारे लग रहे हैं तो वही दूसरी तरफ बाबा के पुतले जलाकर कर हाय-हाय के नारे भी लगाए जा रहे हैं। वही इस सीजन में ड्रग्स और रेप पर भी कहानी दिखाई जाएगी। और ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता हैं की इस सीजन में बाब के घिनौने करतूतों का पर्दा फास भी कर दिया जाएगा। 3 जून को आश्रम 3 वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के ट्रेलर ने फैंस का उत्साह बढ़ा किया है. अब देखना होगा सीजन 3 को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता है या नहीं.,