एक्टर की फैन फॉलोइंग का तो कोई जवाब ही नहीं हैं। देश और दुनिया में एक्टर के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। हालांकि 30 सालों का यह सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। ऐसे में इस स्पेशल डे को और भी ज्यादा खास बनाते हुए फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने खिलाड़ी कुमार को उनके फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने को लेकर उन्हें एक सरप्राइज दिया। इस सरप्राइज को देखकर एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। दरसअल, वायआरएफ ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा एक्टर के 30 सालों का जश्न मनाया है। वायआरएफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर एक व्यक्ति के साथ एक वर्कशॉप में जाते हैं, फिर वह अक्षय को फिल्म पृथ्वीराज का एक खास पोस्टर दिखाता है। पोस्टर की सबसे खास बात ये है कि, ये पोस्टर अक्षय की अब रिलीज हुई फिल्मों के फोटोज की मदद से तैयार किया गया है। इस दौरान एक्टर अपनी पहली फिल्म सौगंद की शूटिंग के पहले दिन को याद करते दिख रहे हैं। जिसमें वो बता रहे हैं सौगंद के पहले शॉट को ऊटी में शूट किया था, जोकि एक एक्शन सीन था। जिसमें उन्होंने बॉब क्रिस्टों के साथ फिल्माया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यश राज फिल्म ने लिखा, सिनेमा में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हैं! अनावरण वीडियो अभी देखें! इसी के साथ फिल्म की रिलीज से डेट से भी पर्दा हटा दिया गया है, फिल्म इसी साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का इंतजार एक्टर के फैंस पिछले काफी वक्त से कर रहे थे। बता दें कि सुपरस्टार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर को कास्ट किया गया है। वह पृथ्वीराज के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। वह फिल्म में संयोगिता का किरदार में नजर आने वाली हैं।