आज जारी होगा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Goa Board HSSC Result 2022 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज शाम 5 बजे गोवा बोर्ड 12वीं (एचएसएससी) का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी अपना परिणाम GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर चेक कर सकेंगे। इस वर्ष कुल 18201 स्टूडेंट्स गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी। गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षाएं राज्य के 18 सेंटर और 72 सब- सेंटर में आयोजित की गई थी।

पिछले साल, गोवा बोर्ड HSSC कक्षा 12 के परिणाम 19 जुलाई को घोषित किए गए थे। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 प्रतिशत था, जिसमें 99.74 प्रतिशत लड़कियां और 99.05 प्रतिशत लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल कोविड के बीच परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

GBSHSE HSSC Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  gbshse.info पर जाएं।

स्टेप 2- "GBSHSE HSSC Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- अब डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।