बता दें, 22 अप्रैल 2022 को अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा ग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें एक बुजुर्ग आदमी ने अपने हाथ में बोर्ड पकड़ा हुआ है, इस पर लिखा है, किसी को प्यार करने के लिए खोजें और उसे प्यार करते रहे। ऐसे में एक्ट्रेस ने न सिर्फ इस पोस्ट को शेयर किया बल्कि इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाकर अपने पति विराट कोहली को टैग किया है। जिसके बाद विराट ने भी अपनी लेडीलव पर प्यार बरसाया।
वैसे इस बात में जरा भी शक नहीं है कि अनुष्का शर्मा न केवल एक लविंग पत्नी हैं, बल्कि वह विराट कोहली की एक बेस्ट सपोर्टर भी है। यही नहीं एक्ट्रेस अक्सर विराट का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट मैदान के दर्शक दीर्घा पर बैठकर चियर-अप करती दिखाई देती हैं। ऐसा ही नजारा बीते दिनों देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान ऋषभ पंत को आउट करने के बाद विराट ने अनुष्का शर्मा को देखकर हाथ हिलाया और किस भी किया था। इस दौरान अनुष्का बेहद खुश नजर आई। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ नजर आये थे। वहीं एक्ट्रेस अब काफी लम्बे समय के बाद जल्द ही फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। ये एक बायोपिक फिल्म है, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है।