UPTET Result : जल्द जारी होगा यूपीटीईटी रिजल्ट, इस तरह करें चेक

UPTET Result : योगी सरकार की एक घोषणा और अहम बैठक से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का परिणाम जल्द घोषित होने के संकेत मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के युवाओं को 100 दिन में 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने यह निर्देश समस्त चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिए। इस बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड, उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ ही मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा मौजूद थे। 

सीएम योगी ने यह भी कहा कि एक सत्र से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाएं उसी सत्र में सम्पन्न हों। भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के प्रयास किया जाए। सीएम योगी के इस निर्देश के बाद यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने की संभावना है। कुछेक दिनों के भीतर रिजल्ट जारी होने की पूरी उम्मीद है। नतीजे जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की व रिजल्ट दोनों एक साथ जारी कर सकता है। करीब 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर गुस्साए अभ्यर्थी 

रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले चुनाव, फिर परिणाम, उसके बाद विभागों का बंटवारा... उसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। भर्तियों की बात बाद में करें, पहले यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होना चाहिए। यह परीक्षा तीन सालों से लटकी हुई है। 

यूपीटीईटी में अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी और ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी तय किए गए हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद यूपीटीईटी कट ऑफ जारी की जाएगी।

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।