UPSC CISF AC Result : रिजल्ट जारी, करें चेक

UPSC CISF AC Result : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने 13 मार्च 2022 को आयोजित केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (लिखित) का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने शारीरिक मानदंड/ शारीरिक क्षमता परीक्षण और चिकित्‍सा मानदंड परीक्षणों के लिए क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर लॉगइन करके अपने नतीजे देख सकते हैं।

केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानदंड/शारीरिक क्षमता परीक्षणों और चिकित्‍सा मानदंड परीक्षणों की तारीख, समय और परीक्षण-स्‍थल के बारे में उम्‍मीदवारों को सूचित करेगा। यदि कोई उम्‍मीदवार जिसका अनुक्रमांक उक्‍त सूची में शामिल है और उसे इस संबंध में कोई सूचना प्राप्‍त नहीं होती है तो वह केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्राधिकारियों से तत्‍काल संपर्क करे।

इस परीक्षा के मार्क्स अंतिम परिणाम के जारी होने के 30 दिनों के भीतर यानी इंटरव्यू आदि के आयोजन के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे और ये 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहेंगे। उम्‍मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ है तो वे इसकी सूचना केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्राधिकारियों को मुख्‍यालय:- महानिदेशक, सीआईएसएफ, ब्लॉक सं. 13, सीजीओ काम्‍प्‍लेक्‍स, लोदी रोड, नई दिल्‍ली- 110003 को दें।