इसलिए अभ्यर्थियोंको इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगर आप सरकारी नौकरी के लिएप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मददले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई फ्री क्लासेस भी चलाई जा रही हैं। आप इस Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
किन्हें मिल सकता है आवेदन का मौका :
उत्तर प्रदेश में VDO के पदों के लिए 2018 में आयोजित की गई भर्ती में उन अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने का मौका मिला था, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनके पास कम्प्यूटर संचालन में सीसीसी प्रमाण पत्र हो। इस भर्ती में 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया था और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट कालाभ भी मिला था। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग वर्तमान भर्ती में ऊपर दी गई योग्यताओं को धारित करने के साथ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकती है। हालांकि इस संबंध में पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।
UPSSSC द्वारा किन भर्तियों का किया जाता है आयोजन :
UPSSSC राज्य के कई विभागों में निकलने वाली भर्तियों का आयोजन करती है। आयोग द्वारा राज्य में लेखपाल, वनरक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायकलेखाकार, लेखा परीक्षक, ITI इंस्ट्रक्टर, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक और विभिन्न विभागों में क्लर्क जैसे पदों परभर्ती आयोजित की जाती है। साथ ही आयोग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, नगर निकाय तथा अन्य कई विभागोंके लिए भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्तरेलवे की विभिन्न भर्तीयों के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल, SSC CHSL, SSC MTS तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भीएक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकतेहैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी करके सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए safalta app और सरकारी नौकरी के अपने सपने को करें साकार।