UP पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया कांस्टेबल पीईटी का रिजल्ट

UPPBPB UP Police Result : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) ने मृतक आश्रित कांस्टेबल (नागरिक पुलिस) भर्ती के लिए आयोजित हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा 5 दिसंबर 2020, 11 फरवरी 2021 , 20 मार्च 2021 व 26 जून 2021 को करवाई गई थी । लेकिन इनमें कुछ वजहों से अनुपस्थिति रहे 13 अभ्यर्थियों को 9 अक्टूबर 2021 को पीईटी में हिस्सा लेने का अंतिम मौका दिया गया था। अब इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसे uppbpb.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

इसके अलावा एक अन्य नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की एसआई नागपुर पुलिस के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन का भी ऐलान किया है। 1 पद के लिए यह पीईटी 13 अप्रैल को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

एक और अन्य नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती (8472 पद) के तहत होने वाले चालक दक्षता परीक्षण के बारे में बताया है। भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ड्राइवर पद की दक्षता परीक्षा तीन चरणों में कराई जाएगी- 1. गैराजिंग टेस्ट, 2. रोड ड्राइविंग टेस्ट 3. समानान्तर पार्किंग टेस्ट । इसकी तिथियां व एडमिट कार्ड के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।