यूपी बोर्ड भी मूल्यांकन कार्य में जुट गया है। परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इस वर्ष करीब 52 लाख विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इमें 27,81,654 परीक्षार्थी 10वीं के और 24,1,035 छात्र-छात्राएं 12वीं के थे।
यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष (2021) कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रिजल्ट 31 जुलाई 2021 को जारी किया गया था। इस बार परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है।
पिछले वर्ष बच्चों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला गया था। यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था। 10वीं में 99.52 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।