गुजरात की टीम भी शानदार फॉर्म में है और वह चाहेगी कि यह मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया जाए। गुजरात इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जो अब तक कोई मैच नहीं हारी है। इसके बावजूद यह टीम कभी भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंच पाई है।
मौजूदा समय में गुजरात तीन मैच में छह अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। आठवें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के पास इतने ही मैचों में दो अंक हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में भी यह टीम लखनऊ के खिलाफ 12 रन से हार गई थी। तीसरे मैच में हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और इस सीजन पहली जीत हासिल की।
शुरुआती दो मैचों में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप रही थी, लेकिन तीसरे मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों से मदद नहीं मिल रही थी। चेन्नई के खिलाफ बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
गुजरात की टीम इस सीजन सभी मैच जीती है। पहले मैच में उसने लखनऊ के खिलाफ करीबी मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली को 14 रन से हराया। वहीं, तीसरे मैच में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर पंजाब के खिलाफ छह विकेट से जीत दिला दी। गुजरात के लिए शमी ने नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक छह विकेट ले चुके हैं। वहीं, रन बनाने की जिम्मेदारी अकेले गिल ने संभाल रखी है। वो तीन मैचों में 180 रन बना चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी।