एनटीपीसी परीक्षा परिणाम को लेकर प्रयागराज समेत अन्य शहरों में खासा बवाल हुआ था। रेलवे ने हाईपावर कमेटी से जांच और छात्रों से वार्तालाप कराया था। आरआरबी ने पूरे देश में 35 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन लिए थे। एक करोड़ से ऊपर अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे। इसके तहत कई उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ उम्मीदवार चुने जाएं।
अब आरआरबी ने संशोधित परिणाम जारी किया है। बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी- 1 के लिए संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक भी एक्टिव कर दिया है। जो अभ्यर्थी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में शामिल थे वह नया स्कोर कार्ड संबंधित जोन के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से देख सकते हैं।