मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हम उनसे बेस्ट कराना चाह रहे हैं। महान खिलाड़ी इस तरह के हालात से गुजरते हैं। महान खिलाड़ियों के साथ इस तरह की चीजें होती हैं। हम चाहते थे कि वह सीधे मैदान में घुसें जिससे उनके पास ज्यादा देर बैठकर गेम के बारे में बहुत ज्यादा सोचने का मौका ना हो। वह महान खिलाड़ी हैं और हम उन्हें आगे भी बैक करेंगे।'
फाफ ने कहा, 'उम्मीद है कि जल्द ही विराट फॉर्म में वापसी करेंगे, यह गेम कॉन्फिडेंस का है।' इस पूरे सीजन में विराट कोहली महज दो बार 40+ स्कोर बना पाए हैं। नौ पारियों में विराट पांच बार तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं और दो बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। विराट की खराब फॉर्म का असर आरसीबी टीम पर भी देखने को मिल रहा है।