पीएनबी में भर्ती का ब्योरा
इस भर्ती से पीएनबी में 145 पद भर जाएंगे। इनमें 40 पद मैनेजर (रिस्क) के, 100 पद मैनेजर (क्रेडिट) के और 5 पद सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के हैं।
आयु सीमा : सभी मैनेजर पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। सीनियर मैनेजर पदों (ट्रेजरी) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान
मैनेजर रिस्क - 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 रुपये
मैनेजर क्रेडिट - 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
सीनियर मैनेजर ट्रेजरी - 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
आवेदन शुल्क - एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 50 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 850 रुपये।
चयन
चयन, ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा। केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने से ही कोई अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने का पात्र नहीं होगा।
ऑनलाइन परीक्षा रीजनिंग, अंग्रेजी, मात्रात्मक अभिक्षमता से 40-40-40 व व्यवसायिक ज्ञान से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 22 अप्रैल से 7 मई तक आवेदन कर सकेंगे।