दुबे के अब पांच मैचों में 207 रन हो गए हैं जबकि उथप्पा के भी इतने ही मैचों में 194 रन हो गए हैं। दुबे ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे और उथप्पा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पांच मैचों में 188 रनों के साथ चौथे नंबर पर जबकि गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल चार मैचों में 187 रनों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
उनके अलावा मुंबई इंडियंस के ईशान किशन छठे, राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर सातवें, पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन आठवें और दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ नौवें नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी टॉप-10 में बने हुए हैं।