IPL: शोएब अख्तर बताया, जब सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करना उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ था

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला था। 2008 आईपीएल में अख्तर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान थी सौरव गांगुली के हाथों में। अख्तर ने एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करना, उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ था। अख्तर ने कहा कि मैदान पर हाल ऐसा हो गया था कि गांगुली को मेरा फील्ड प्लेसमेंट बदलना पड़ गया था।

अख्तर ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमने काफी कम रन बनाए थे। मैच से पहले मेरे और सचिन के बीच दोस्ताना बातचीत हुई और हम दोनों ने एक दूसरे को ग्रीट किया। वानखेड़े का सुंदर स्टेडियम था और खचाखच भरा हुआ था। लेकिन मैंने पहले ही ओवर में सचिन को आउट कर दिया था और यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी। जब मैं फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहा था, तो लोग मुझे गालियां दे रहे थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'सौरव गांगुली ने मुझसे कहा था मिड-विकेट पर आ जाओ, ये लोग तुमको मार डालेंगे। किसने कहा था सचिन को आउट करने के लिए? वो भी मुंबई में।' उस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने केकेआर को महज 67 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। शॉन पोलाक ने तीन जबकि ड्वेन ब्रावो, रोहन राजे और डॉमनिक थॉर्नेले ने दो-दो विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस ने मैच हालांकि आसानी से आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था। 5.3 ओवर में ही मुंबई इंडियंस ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। सनत जयसूर्या ने 17 गेंद पर नॉटआउट 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।