रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर आज आईपीएल में इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में वह राजस्थान रॉयल्स की चुनौती का सामना करेगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में आरसीबी के लिए यह सीजन मिला जुला रहा है। उसे पहले मैच में जहां हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे में शानदार जीत मिली।
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के कोच माइक हेसन ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी को लेकर नई जानकारी साझा की है। हेसन ने यह साफ कर दिया है कि मैक्सवेल टीम से जुड़ने के बावजूद आज का मैच नहीं खेल पाएंगे और उन्हें अभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए चार दिन और इंतजार करना होगा।
माइक हेसन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ी पांच अप्रैल के बाद ही आईपीएल में खेल पाएंगे। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियम उन्हें आज ऐसा करने से रोक रहे हैं। वो नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन पाएंगे।
हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज से जारी एक वीडियो में कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा, इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे। अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके अनुरूप योजना बनाई है। मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिए उपलब्ध रहेगा।" ग्लेन मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। वह अपनी शादी की वजह से पाकिस्तान दौरे से दूर रहे। शादी के बाद उन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा किया और फिर सोमवार को आरसीबी के साथ जुड़ गए।