उमरान के फैन्स सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैन्स की लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के बाद अब पी चिदंबरम भी शामिल हो गए हैं। चिदंबरम ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पोस्ट कर उमरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- उमरान मलिक नाम का तूफान अपने सामने आने वाली हर चीज को तबाह कर रहा है।
चिदंबरम ने लिखा- उमरान की गति और आक्रामकत मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। गुजरात के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने के बाद इसमें कोई शक नहीं है कि वह इस सीजन की सबसे बड़ी खोज हैं। बीसीसीआई को उमरान के लिए एक खास कोच नियुक्त करना चाहिए और उन्हें भारतीय टीम में जगह दी जानी चाहिए।
चिदंबरम से पहले शशि थरूर भी उमरान से काफी प्रभावित नजर आए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- हम इस खिलाड़ी को भारतीय जर्सी में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। क्या शानदार टैलेंट हैं उमरान। वह कहीं गुम हो जाएं, इससे पहले हमें उन्हें मौका देना चाहिए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करना चाहिए। उमरान और जसप्रीत बुमराह मिलकर अंग्रेज को डरा कर तबाह कर देंगे।