IPL 2022 के ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल का बड़ा धमाका

IPL 2022 Orange cap: आईपीएल के 15वें सीजन में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। राहुल का इस सीजन यह दूसरा और अब तक का चौथा आईपीएल शतक है। इनमें से तीन शतक तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही लगाए हैं। अपने इस प्रदर्शन के बाद राहुल अब आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर अभी भी टॉप पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजी हुई है।

बटलर 7 मैचों में 491 रनों के साथ आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनके बाद केएल राहुल हैं, जिनके 8 मैचों से अब 368 रन हो गए हैं। बटलर के नाम इस सीजन में तीन शतक और दो अर्धशतक है जबकि राहुल ने अब तक दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। राहुल का दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही आया है और दोनों में नाबाद 103 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या छह मैचों में 295 रनों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उनका औसत 73.75 का और स्ट्राइकरेट 136.57 का है और अब वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लखनऊ के खिलाफ 38 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने भी टॉप-5 में एंट्री कर ली है। तिलक के 8 मैचों से 272 रन हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का नाम है, जो 8 मैच खेल चुके हैं और 31.88 की औसत और 130 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 255 रन बना चुके हैं।