रोहित ने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में स्पीच में कहा, 'हम यहां किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहरा सकते। इसमें हम सभी शामिल हैं। हम सभी एक साथ जीतते हैं और एक साथ ही हारते हैं। मुझे यह इतना ही सरल लगता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी में से थोड़ी सी बेताबी की जरूरत है। जब हम खेलते हैं, खासकर इस टूर्नामेंट में तो यह बेसब्री बहुत-बहुत अहम हो जाती है। क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीम अलग-अलग होती है, तो वे हर समय अलग-अलग रणनीति के साथ आती है। हमें हमेशा उनसे आगे होने की जरूरत होती है। हमें हमेशा उन पर हावी रहने की जरूरत होती है।'
रोहित ने कहा, 'और हम सिर्फ एक ही तरह से ऐसा कर सकते हैं और वो है थोड़ी सी भूख और मैदान पर थोड़ी सी बेताबी - बल्ले से और गेंद से।' रोहित ने साथ ही कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम के साथ खिलाड़ियों से कहा कि वे अहम पलों में एक यूनिट के तौर पर खेलें क्योंकि अंत में इनसे ही अंतर पैदा होता है।