केकेआर की पारी का 13वां ओवर करने के एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आए। उमरान की पहली गेंद करीब 150 किमी/घंटे की रफ्तार से आई जिस पर नीतीश ने बस हल्का सा बल्ला लगाकर कट शॉट खेला। गेंद उड़ते हुए बाउंड्री के पार चली गई और सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट में रखे फ्रिज पर जा लगी। फ्रिज का शीशा टूट गया।
IPL 2022 KKR vs SRH: नीतीश राणा ने लगाया ऐसा छक्का की चकनाचूर हो गया डगआउट में रखा फ्रिज का शीशा
Indian Premier League KKR vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली। केकेआर की पारी के दौरान नीतीश राणा ने एक ऐसा छक्का लगाया जिससे गेंद एसआरएच के डगआउट में रखे फ्रिज पर जा लगी। इस दौरान फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया। इस शॉट पर एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन का रिऐक्शन खूब वायरल हो रहा है। केन के चेहरे पर बस हल्की सी मुस्कान आई, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है। नीतीश ने 36 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली।