मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल डेविड वॉर्नर ने शानदार कर डाला। मैच के बाद वॉर्नर ने ड्रेसिंग रूम में अपना बॉलीवुड प्रेम दिखाया और सभी से पूछा How'S The Josh... वॉर्नर का बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों से प्रेम किसी से छुपा नहीं है। मैच खत्म होते ही उन्होंने जहां जीत का जश्न 'पुष्पा' फिल्म के झुकेगा नहीं... वाले सिग्नेचर पोज से मनाया, तो वहीं ड्रेसिंग रूम में फिल्म उरी के How'S The Josh... डायलॉग से सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया।
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स 20 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया।