दीपक चाहर इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं और वो अपनी इंजरी से उबरने के लिए मेहनत कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि दीपक चाहर जब बेंगलुरु में रिहैब कर रहे थे तो उनकी पुरानी बैक इंजरी फिर से उन्हें परेशान करने लगी है। चोटिल तेज गेंदबाज को इस सप्ताह के अंत में मुंबई में सीएसके टीम में शामिल होना था। लेकिन अब फिर से चोट की समस्या सामने आने के बाद वह पूरे आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं।
चाहर इस साल फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इस चोट के बाद दीपक का आईपीएल 2022 में लौटना अब मुश्किल लग रहा है। आईपीएल 2022 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिके दीपक चाहर के फिर से चोटिल होने के बारे में जब सीएसके टीम मैनेजमेंट से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें उनकी पीठ की चोट के बारे में पता नहीं है। वह फिर से लय में लौटने और हमारे लिए दोबारा से खेलने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। लेकिन अभी वह फिलहाल उपलब्ध नहीं है।' दीपक चाहर शुरुआत में नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम होते हैं। उन्होंने आईपीएल के 63 मैचों में अब तक 59 विकेट हासिल किए हैं।