1937 में विख्यात फिल्मकार खान बहादुर अर्देशिर एम. ईरानी के संरक्षण में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की आधारशिला रखी गई थी। स्थापना काल में जुड़े निर्माता सदस्य अर्देशिर एम. ईरानी, चंदूलाल जे. शाह, एम.ए. फ़ज़ल-भोय, जे.बी.एच. वाडिया, चिमनलाल बी. देसाई, रुस्तम सी.एन. ब्रोचा और शंकरलाल जे. भट्ट आदि ने इम्प्पा को अपनी दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता से सींचा और फिल्म निर्माता सदस्यों के लिए छायादार और फलदार बृक्ष का स्वरूप प्रदान किया।
इम्प्पा के (IMPPA) के उद्भव व विकास यात्रा में महान फिल्मकार वी शांताराम, राय बहादुर चुन्नीलाल, , छोटूभाई जे. देसाई, छोटूभाई डी. देसाई, , के.एम. मोदी, जैमानी दीवान, दलसुख एम. पंचोली, एस.के. पाटिल, किशोर साहू, जे.पी. तिवारी, जे.बी. रूंगटा, बिमल रॉय, आर. चंद्रा, जे. ओम प्रकाश, महबूब खान, रोशनलाल मल्होत्रा, जी.पी. सिप्पी, आई.एस. जौहर, नरगिस दत्त, रामप्रकाश छिब्बर, राम बोहरा, प्रकाश मेहरा, रामराज नाहटा, जिमी निरूला, सुल्तान अहमद, के.डी. शौरी, श्री शक्ति सामंत के अलावा स्मिता ठाकरे, सावन कुमार टाक, सुषमा शिरोमणी, राकेश कुमार शर्मा, , शबनम कपूर और टी.पी. अग्रवाल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।