उम्मीदवारों को DSSSB वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दिल्ली अभिलेखागार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली जल बोर्ड और महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभागों के तहत कुल 168 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
यहां जानें- जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 20 अप्रैल 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 मई 2022
शैक्षणिक योग्यता
DSSSB के इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
उम्र सीमा
असिस्टेंट Archivist ग्रेड- I - 18 से 30 वर्ष
मैनेजर - 18 से 35 वर्ष
शिफ्ट इंचार्ज - 18 से 32 वर्ष
प्रोटेक्शन ऑफिसर - 18 से 30 वर्ष
डीएम - 18 से 35 वर्ष
पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्ट्रिकल 2nd क्लास / इलेक्ट्रिक ड्राइवर 2nd क्लास / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ - 18 से 27 वर्ष
बैक्टीरियोलॉजिस्ट - 18 से 30 वर्ष
ऐसे होगा सिलेक्शन
सिलेक्शन वन टियर / टू टियर परीक्षा योजना और जहां कहीं लागू हो, स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करना है आवेदन
उम्मीदवारों को वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें, इन पदों पर आवेदन करने की फीस 100 रुपये है।