DSSSB Recruitment 2022: कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

DSSSB Recruitment 2022:  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने  विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट Archivist ग्रेड- I , मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज, प्रोटेक्शन ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर, पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिक ड्राइवर / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ, फिल्टर सुपरवाइजर और बैक्टीरियोलॉजिस्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dsssb.gov.in पर शुरू कर दी गई है।

उम्मीदवारों को DSSSB वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दिल्ली अभिलेखागार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली जल बोर्ड और महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभागों के तहत कुल 168  पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

यहां जानें- जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख-  20 अप्रैल 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख-   9 मई 2022

शैक्षणिक योग्यता

DSSSB के इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता  अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

असिस्टेंट Archivist ग्रेड- I - 18 से 30 वर्ष

मैनेजर - 18 से 35 वर्ष

शिफ्ट इंचार्ज - 18 से 32 वर्ष

प्रोटेक्शन ऑफिसर - 18 से 30 वर्ष

डीएम - 18 से 35 वर्ष

पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्ट्रिकल 2nd क्लास / इलेक्ट्रिक ड्राइवर 2nd क्लास / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ - 18 से 27 वर्ष

बैक्टीरियोलॉजिस्ट - 18 से 30 वर्ष

ऐसे होगा सिलेक्शन

सिलेक्शन वन टियर / टू टियर परीक्षा योजना और जहां कहीं लागू हो, स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों को वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें, इन पदों पर आवेदन करने की फीस 100 रुपये है।