Delhi University Recruitment: दयाल सिंह कॉलेज में निकली इन पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Delhi University Recruitment: दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की  आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में colrec.du.ac.in पर जमा कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा पूरा नोटिफिकेशन दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट dsce.du.ac.in पर उपलब्ध है।

जानते हैं पदों के बारे में

इस भर्ती के माध्यम से 79 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की है वह आवेदन करने के योग्य हैं। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

Delhi University Recruitment: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- अपना स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 3- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।

स्टेप 4- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5- फॉर्म को सबमिट कर लें और भविष्य के लिए उसी का एक प्रिंटआउट ले लें।