CSK vs SRH: रविंद्र जडेजा के लिए बेहद खास है यह मैच, मैदान पर उतरते ही अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja 150 Match For CSK: आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए बेहद खास है। जडेजा आज सीएसके के लिए 150वां मुकाबला खेल रहे हैं और वह ऐसा करने वाले मात्र तीसरे खिलाड़ी बने हैं। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है जो इस टीम के लिए 218वां मैच खेल रहे हैं वहीं सुरेश रैना सीएसके के लिए 200 मुकाबले खेल चुके हैं। 

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी-

महेंद्र सिंह धोनी - 218

सुरेश रैना - 200

रविंद्र जडेजा - 150

ड्वेन ब्रावो - 124

जडेजा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो आईपीएल में उन्होंने 203 मैच खेले हैं जिसमें 2429 रन बनाने के साथ-साथ 128 विकेट चटकाए हैं। बात मुकाबले की करें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में हैदराबाद की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है, जबकि एक बदलाव चेन्नई की टीम में देखने को मिला है। SRH ने अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड की जगह शशांक सिंह और मार्को जेनसेन को मौका दिया है, जबकि चेन्नई ने ड्वाइन प्रिटोरियस के स्थान पर महीश थीकक्षना को मौका दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन