जडेजा ने मैच के बाद कहा, 'हमने पावरप्ले में ही विकेट गंवा दिए और हमें लय नहीं मिल पाई। इसी वजह से गेम में वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो गया। लेकिन हम ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगे। हमें ऋतुराज का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। हमें उनको बैक करने की जरूरत है। हम सब जानते हैं कि वह फॉर्म में लौटेंगे और जल्द ही बेहतरीन वापसी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है। निश्चित रूप से हम अपना बेस्ट देंगे और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
आईपीएल 2022 में हार की हैट्रिक लगाने वाले सीएसके 9वें स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चार अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स है, वहीं सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके से खराब नेट रन रेट होने की वजह से एसआरएच सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।