CGPSC Exam Date: इस तारीख को होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक खनन अधिकारी, सहायक भूविज्ञानी और पुलिस उपाधीक्षक (रेडियो) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 जून, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 से 10, 11 से दोपहर 1 और 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। उम्मीदवार इनका पालन करना न भूलें।
CGPSC Exam Date: कैसे चेक करें परीक्षा का पूरा शेड्यूल?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के परीक्षा के पूरे शेड्यूल को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के परीक्षा शेड्यूल से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब शेड्यूल आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
CGPSC Exam Date: परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवार केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर पहुंचे, बिना इसके प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़-समझकर उत्तर दें।
परीक्षा कक्ष में नकल की कोई सामाग्री न ले जाएं।