खड़ी डबल डेकर बस में डीसीएम पीछे से घुसी दोनों बहन क्षतिग्रस्त

मुजेहना (गोंडा) । रेतवागाड़ा के निकट सड़क पर खड़ी डबल डेकर बस में डीसीएम ने पीछे से जा घुसी। जिससे दोनों वाहनों  को क्षति पहुंची। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।हादसा सोमवार की देर रात का बताया जाता है।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम तकरीबन नौ बजे रेतवागाड़ा स्थित बाबा खामोश शाह की मजार के पास सड़क पर एक डबल डेकर बस को ड्राइवर ने खड़ा कर दिया था।बताया जाता है कि आधी रात के बाद गोंडा से उतरौला की ओर आलू लादकर जा रहा डीसीएम वाहन सड़क पर खड़े डबल डेकर बस में पीछे से घुस गया। जिससे बस आगे की ओर बढ़ गई।जिससे आगे चंद कदम की दूरी पर रखी ढाबली पर बस चढ़ गया।जिससे ढाबली चकनाचूर हो गई।दुर्घटना में दोनों वाहनों का नुकसान हुआ है।हालांकि इसमें किसी को चोटें नहीं आईं है।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।