हरनाज कौर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस यूनिवर्स 'इंडिया गॉट टैलेंट' के सेट पर जा रही हैं और फिर वह आगे जाकर किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह से मिलती हैं। इस दौरान वह हाथ जोड़कर सबसे प्यार से मिलती हैं लेकिन बादशाह और शिल्पा शेट्टी का व्यवहार हैरान करने वाला है। बादशाह मिस यूनिवर्स को देखकर कहते हैं, 'कोई तीसरा बंदा आया है चंडीगढ़ से।' दूसरी तरफ शिल्पा भी अपनी बहन शमिता शेट्टी के कंधे पर हाथकर रखकर उनसे गप्पे मारती हैं। दोनों का यही एटीट्यूड देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बादशाह और शिल्पा शेट्टी का ये एटीट्यूड हरनाज कौर सिंधू के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। ऐसे में अब दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शिल्पा शेट्टी हरनाज सिंधू को देखकर मुंह क्यों बना रही है? ईर्ष्या।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनके मैनर्स कहां गए।' तीसरे ने लिखा, 'इनके चेहरे को क्या हो गया है। कितने फैक एक्सप्रेशन हैं इनके।' इसी तरह बड़ी संख्या में लोग बादशाह और शिल्पा को खरी-खोटी सुना रहे हैं।