ब्राह्मण परिवार ने शहर के सभी चौराहे पर भंडारों का आयोजन किया

लखनऊ। कृष्ण नगर उत्तम लाँन स्थित ब्राह्मण परिवार के प्रदेश कार्यालय पर शनिवार से शुरू होने वाले हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नववर्ष एवं वासंतिक नवरात्रि व रामनवमी के उपलक्ष में एक अहम बैठक की गई। इस मौके पर ब्राह्मण परिवार संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की हिंदू कैलेंडर का नववर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही लखनऊ के हर चौराहे पर भंडारों का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने बताया ब्राह्मण समाज चैत्र नवरात्र में विभिन्न पूजा अर्चना के कार्यक्रम भी आयोजित करेगा और उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में सभी समुदाय के लोग आमंत्रित हैं। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रामकेदल मिश्र, भानू पाण्डेय, योगेश दुबे, जितेन्द्र तिवारी, (रावण) शेषमणि पाण्डेय, कमला कान्त शुक्ला, सहयेन्द्र शर्मा, अंकित मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र, आदि उपस्थित रहे।