एसडीएम की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ताओं ने लगाए कई आरोप,ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में एसडीएम के रवैये को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। और महमूदाबाद उपजिलाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। और वही अधिवक्ताओं का आरोप है कि महमूदाबाद उपजिलाधिकारी को नियम और कानूनों की कोई जानकारी नहीं है। तथा लायर्स एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए महमूदाबाद भाजपा विधायक आशा मौर्य को ज्ञापन सौंप कर जांच कर महमूदाबाद उपजिलाधिकारी पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल, महामंत्री राजकिशोर, राजीव मौर्या आदि ने विधायक आशा मौर्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वकीलों ने क्षेत्रीय एसडीएम दिव्या ओझा पर गंभीर आरोप लगाए। और वही अधिवक्ताओं ने आठ सूत्रीय मांगपत्र में बताया कि एसडीएम दिव्या ओझा तहसील मुख्यालय पर न रुक कर बाहर रहने के साथ वहीं अधीनस्थों को बुलाकर कार्य कराती हैं। तथा एसडीएम की कार्यशैली व भाषा हमेशा अधिवक्ताओं और वादकारियों के विरुद्ध है। और वकीलों का यह भी आरोप है कि एसडीएम द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है । जो कि आपत्तिजनक है। और एसडीएम द्वारा 24 व 25 मार्च को लायर्स एसोसिएशन का स्थगन प्रस्ताव होते हुए भी बिना न्यायालय में बैठे व पुकार कराये मनमाने तरीके से डेढ़ दर्जन पत्रावलियां निरस्त कर दी गईं। जिससे उपरोक्त मामले में नाराज अधिवक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की ।