पंछियों को पानी पत्र टांगने का क्रम जारी
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में कोतवाली होली गेट चॉकी सविता समाज की बगीची रोड किनारे पेड़ों पर भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए जल पात्र टांगे। कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा कोतवाली से हुई कोतवाली में सीओ हर्षिता सिंह, शहर कोतवाल वीके सिंह, किसान नेता दिनेश आनंद पापे केे साथ जल पात्र टांगे। इसके बाद मथुरा महानगर की बगीचीओ व सड़क किनारे पेड़ों पर जल पात्र टांगे गए।यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी किसान नेता दिनेश आनंद पापे ने कहा भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आज महानगर में जल पात्र टांगने का पांचवा दिन है। उन्होंने सभी लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आह्वान किया है। इस मौके पर पंडित सार्थक चतुर्वेदी प्रभात चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।