भवसागर से सहज ही पार पाता ।
समस्त प्रिय कार्य सिद्ध हो जाता,
हर विघ्न बाधा व संकट टल जाता ।
माँ अम्बे का नाम जो कोय जपता,
कृपादृष्टि तुम्हारी उसपर रहता ।
हिय उर से संशय सारे मिट जाता ,
सर्व सुख परमपद शांति को पाता ।
माँ अम्बे का नाम जो कोय जपता,
सब पाप दोषों से मुक्त हो जाता।
अलौकिक मर्म भेद को जान जाता,
अक्षय पवित्र पावन मंगल को पाता।
✍️ ज्योति नव्या श्री
रामगढ़ , झारखंड