दिनांक 08.04.22 को थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार मय हमराह सूचना मिली की मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ अपने घर पर आया हुआ है, इस सूचना पर हमराही फोर्स द्वारा अभियुक्त के घर ग्राम इब्राहिमपुर पर दबिश दिया गया, घर से भागते हुए मौके से समय 09.00 AM पर हिरासत पुलिस लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
लड़की से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
अतरौलिया आजमगढ़ । थाना अतरौलिया पर एक महिला द्वारा शिकायत की गयी कि चन्द्रभान यादव पुत्रअच्छेलाल यादव निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरी पुत्री जो आंख से पूर्ण दिव्यांग है, शौच के लिए सिवान पर गयी थी।उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ किया व शोर मचाने पर जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए जान माल की धमकी देते हुए भाग गया के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 06.04.2022 को मु0अ0सं0119/22 धारा 354/506 IPC व 3(1)द,3(1)ध,3(2)Vक SC/ST Act पंजीकृत कर विवेचना हेतु CO श्री लालता प्रसाद साहू क्षेत्राधिकारी बूढनपुर को प्राप्त हुआ था।