श्रेयस अय्यर का वेंकटेश पर फूटा गुस्सा, बीच मैदान पर लगाई डांट

Shreyas Iyer loses his cool: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से हुआ। दोनों टीमों के बीच हुए इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान ने सात रन से जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के सीजन के दूसरे शतक की बदौलत पांच विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया और फिर युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के दम पर कोलकाता को दो गेंद शेष रहते 210 रन ऑलआउट कर दिया। मैच में एक समय ऐसा भी देखने को मिला जब कोलकाता की पारी के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर काफी गुस्से में दिखाई दिए।

दअरसल, श्रेयस दो रन लेना चाहते थे, लेकिन वेंटकेश ने मना कर दिया और केकेआर के कप्तान ने चिल्लाकर वेंकटेश को डांट लगानी शुरू कर दी। कोलकाता की पारी के 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की छठी गेंद को वेंकेटेश ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला। इस पर कप्तान श्रेयस दो रन लेना चाहते थे और वह आधी पिच तक दौड़कर भी आ गए थे।

लेकिन वेंटकेश ने रन लेने ले मना कर दिया। इसके बाद श्रेयस काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने वेंकटेश को खूब डांट भी लगाई। इतना ही नहीं कप्तान श्रेयस वेंकटेश पर चिल्लाते भी नजर आए। हालांकि वेंकटेश चुप रहकर कप्तान की बात सुनते हुए नजर आए। यह सब कैमरा में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

श्रेयस ने मुकाबले में 51 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वहीं वेंकटेश 7 गेंद पर केवल 6 रन ही बना पाए। श्रेयस अपनी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन तभी 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पूरा मैच ही पलट दिया। चहल ने इस ओवर में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। चहल इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।