कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा चलाया स्कूल चलो अभियान
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के विकासखंड पहला में अप्रैल माह से विद्यालय सत्र प्रारम्भ को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलौली नानकारी विo क्षेo पहला में शिक्षक व छात्रों द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया गया । उक्त अभियान में उत्तीर्ण छात्र /छात्राओं ने अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकों को अपने जूनियर दोस्तों को उपहार स्वरूप दिया। जिससे उनको JOY OF GIVING का आनंद मिला है। तो वहीं छात्र /छात्राओं ने बहुत सारे पेड़ों/ वृक्षों को कटने से बचाकर पर्यावरण की रक्षा भी का भी सन्देश दिया गया । और जिसमें गांव के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया । तथा इस रैली में विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक दीपक गुप्ता, अंकित वर्मा, ज्योति मिश्रा, पारुल पांडे, रेखा देवी, रजनी देवी आदि ने स्कूल चलो अभियान में सहयोग किया।