बिंद्राबाजार, आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मेंहनगर आजमगढ़ की एक बैठक राम जानकी मंदिर बिंद्राबाजार में आहूत की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता जोखिम भरी पत्रकारिता है, अतः आप लोग अपने विवेक का प्रयोग करते हुए पत्रकारिता करें ।
इस अवसर पर तहसील संरक्षक अशोक सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने एवं सक्रियता लाने पर जोर दिया । बैठक में सभी सदस्यों को 2022 का परिचय पत्र वितरण किया गया । एवं तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से अशोक सिंह को संरक्षक व अजय कुमार मिश्र को पुन: तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया । वहीं पर अशोक विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष ,संजय जायसवार को कोषाध्यक्ष, जय नारायण शर्मा एवं रविंद्र मिश्रा को संगठन मंत्री, विनोद गुप्ता तथा राजेंद्र प्रसाद को मंत्री एवं अजय कुमार को तृतीय संगठन मंत्री का पदभार सौंपा गया। अंत में निर्णय लिया गया कि
जिन सदस्यों ने अभी तक अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया है वे सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करा कर परिचय पत्र प्राप्त कर लें। इस अवसर पर शिवनाथ भास्कर, नवरंगी प्रजापति, प्रमोद विश्वकर्मा, राजू गौतम एवं पत्रकार साथी पुनीत पाठक भी मौजूद रहे।